swadeshi jagran manch logo

स्वदेशी जागरण मंच के स्थापना दिवस पर स्वदेशी अपनाने का आह्वान

स्वदेशी जागरण मंच (बागपत) ने श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने आयोजित यज्ञ में आहुति देकर पर्यावरण की शुद्धि की कामना की।

यज्ञ के बाद जिला संयोजक संदीप बड़ौली ने कहा कि 22 नवंबर 1991 में स्वदेशी जागरण मंच की स्थापना दत्तोपंत ठेंगडी ने की थी। मंच देश में पर्यावरण, परिवार और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया। दत्तोपंत ठेंगडी ने अनेकों संगठन खड़े किए, लेकिन बाहरी देशों में व्यापार से देश की आर्थिक स्थिति को होने वाले नुकसान के बारे में जब उन्होंने विचार किया, तो उन्होंने इसका विरोध किया और स्वदेशी जागरण मंच का गठन कर लोगों से स्वदेशी उत्पादों को खरीदने के लिए जागृत किया। जिला सह संयोजक नितिन गोस्वामी, जिला सह संयोजक मनोज तोमर, जिला कोष प्रमुख वरुण बावली, जिला सह प्रचार प्रमुख विक्रांत कुमार, राजकुमार, विकास शर्मा, रकम सोलंकी, अजय नरवाल, राधेश्याम फौजी, अर्जुन भागीरथ आदि मौजूद रहे। 

https://www.jagran.com/uttar-pradesh/bagpat-indian-goods-prefer-21089257.html

Share This

Click to Subscribe