swadeshi jagran manch logo
News Image

स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान चला

स्वदेशी जागरण मंच ने बागेश्वर नगर में स्वदेशी अपनाओ अभियान के तहत रैली निकाली। नुमाईशखेत मैदान पर बड़ी संख्या में स्थानीय व्यापारी, छात्र, महिलाएं तथा सामाजिक कार्यकर्ता एकत्र हुए। प्रतिभागियों ने हाथों में तख्तियां तथा बैनर थामे स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ और देशी अपनाएं, देश बचाएं जैसे नारे लगाए।

रैली नुमाईखेत मैदान से निकलकर एसबीआइ तिराहे तक पहुंची। यहां विदेशी उत्पादों का पुतला फूंका। लोगों को विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार तथा स्वदेशी उत्पादों के उपयोग के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। सह प्रांत संयोजक सज्जन लाल टम्टा ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग न केवल देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देता है, बल्कि स्थानीय कारीगरों तथा उद्योगों को भी प्रोत्साहन मिलता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वह कपड़े, खिलौने, इलेक्ट्रानिक्स और रोज़मर्रा की जरूरतों की चीज़ों में भी स्वदेशी उत्पाद को प्राथमिकता दें। 

रैली के समापन पर मंच के पदाधिकारियों ने सभी से संकल्प लेने का आह्वान किया कि वह आने वाले त्योहारों में और दैनिक जीवन में स्वदेशी वस्तुओं को अपनाकर राष्ट्रहित में योगदान देंगे। इस मौके पर नंद किशोर पंत, हेमंत कुमार टम्टा, दामोदर जोशी, प्रमोद मेहता, विवेक तिवारी, तारा सिंह रावत, एसएस तोपाल, कमलकांत पांडे, प्रमोद कुमार, सुनीता टम्टा, भावना रावत, तारा शकर पाठक, सागर सिंह भैसोड़ा आदि उपस्थित थे।

Share This

Click to Subscribe