swadeshi jagran manch logo

जैविक खेती से समृद्ध होगा देश : स्वदेशी जागरण मंच

बरहज क्षेत्र के ग्राम कटियारी में स्वदेशी जागरण मंच की तरफ से किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें जैविक एवं देसी गौ आधारित खेती विषयक संगोष्ठी में विचार व्यक्त किए गए।

स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठक श्री कश्मीरी लाल ने दत्तोपंत ठेंगड़ी स्वदेशी व नर्सरी केंद्र का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार की तरफ प्रेरित करना होगा। जैविक खेती अपनाकर देश को आर्थिक रूप से मजबूत बना सकते हैं। जीरो बजट और नेचुरल फार्मिंग को अपनाना होगा। भारत में छोटे-छोटे उद्योगों की जगह मल्टीनेशनल कंपनियों ने ले ली है। जिससे हालात बदल गए हैं। उन्होंने कहा कि मल्टीनेशनल कंपनियां कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं। इससे रोजगार के अवसर खत्म होते जा रहे हैं। क्षेत्रीय संयोजक उत्तराखंड अजय, कृषि वैज्ञानिक देवेश शुक्ल,डा .रजनीश श्रीवास्तव ने भी स्वदेशी अपनाने और जैविक खेती पर विस्तार से जानकारी दी। डा. अजय मिश्र, केशव सिंह, कैप्टन मुकेश, रमाशंकर मिश्र ने भी संबोधित किया। संचालन सत्येंद्र तिवारी ने किया। अध्यक्षता अजय ने की। श्रीकृष्ण मोहन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान अटल सिंह, जितेंद्र त्रिपाठी, प्रवीण, यशवंत सिंह, रामनिवास उपाध्याय, व्यास तिवारी, मनोज तिवारी आदि मौजूद रहे। 

https://www.jagran.com/uttar-pradesh/deoria-country-will-prosper-with-organic-farming-kashmiri-lal-21442569.html
 

Share This

Click to Subscribe