swadeshi jagran manch logo
News Image

बीड़ी पर कर कम करने की मांगः स्वदेशी जागरण मंच

तंबाकू उत्पादों पर कर बढ़ाने की मांग के बीच स्वेदशी जागरण मंच (एसजेएम) ने सरकार से ‘बीड़ी’ पर कर कम करने की मांग की और कहा कि बीड़ी पर कर में वृद्धि करने से इस उद्योग में कार्यरत लाखों कामगारों की आजीविका प्रभावित होगी। अखिल भारतीय बीड़ी उद्योग संघ के ऑनलाइन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंच के सह-समन्वयक अश्वनी महाजन ने मांग की कि बीड़ी को सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पादों (सीओटीपीए) में प्रस्तावित संशोधनों के दायरे से बाहर रखा जाए।

उन्होंने कहा कि नए कदम उठाने से पहले सरकार को इस उद्योग से जुड़े लोगों की आजीविका के लिए वैकल्पिक रोजगार का सृजन करना चाहिए।

https://hindi.theprint.in/india/economy/reduce-tax-on-bidi-keep-it-out-of-the-purview-of-proposed-changes-in-cotpa-swadeshi-jagran-manch/269246/
 

Share This

Click to Subscribe