swadeshi jagran manch logo
News Image

सभी राज्यों में गठित हो उद्यमिता आयोगः सतीश कुमार

स्थानीय जगबंधु अधिकारी सामुदायिक भवन में एक दिवसीय स्वावलंबी भारत अभियान सह स्वदेशी सम्मेलन में भाग लेने स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संगठक सतीश कुमार पहुंचे. पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मंच की ओर से चलाये जा रहे राष्ट्रव्यापी स्वावलंबी भारत अभियान के तहत कई तरह की गतिविधियां आयोजित की जा रही है. उन्होंने कहा कि खासकर युवाओं में रोजगार सृजन के प्रति जागरूकता लाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि युवाओं में सरकारी या निजी कंपनियों में नौकरी पाना ही रोजगार का मतलब माना जाता है देश में आजादी के बाद से रोजगार की यही परिभाषा गढ़ी गयी है. जबकि बदलते समय के अनुसार युवाओं को भी अपने रोजगार को लेकर मानसिकता बदलनी होगी. उन्होंने कहा कि अब उद्यमिता के क्षेत्र में न केवल रोजगार पाया जा सकता है. बल्कि युवा वर्ग उद्यमिता को अपना कर बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन कर सकते है उन्होंने कहा कि उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए स्वदेशी जागरण मंच सभी राज्य सरकार से अपने-अपने राज्यों में उद्यमिता आयोग बनाने की मांग कर रही है. इसके लिए देशभर में 700 जिले से 10 लाख हस्ताक्षर एकत्रित की गयी है. इसे राज्य सरकार को सौंप जायेगी तथा उद्यमिता आयोग बनाने की मांग की जायेगी.

उन्होंने कहा कि उद्यमिता आयोग इस बात की निगरानी करेगी कि युवा वर्ग किस किस तरह की प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है तथा रोजगार सृजन को लेकर क्या-क्या संभावनाएं है. उन्होंने यह भी कहा कि देश के एक-एक व्यक्ति के विकास से भारत 2047 में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होगा. इसके लिए स्वदेशी जागरण मंच देश में स्वावलम्बी भारत अभियान के अन्तर्गत युवाओं को प्रशिक्षित कर स्वरोजगार में जोड़ कर स्वावलंबी युवा की फौज तैयार की जा रही है. इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के उत्तर बिहार विचार विभाग प्रमुख विनय भूषण, वरिष्ठ अधिवक्ता व आर एस एस के विभाग प्रमुख जगदीश प्रसाद साह, रामशंकर आदि मौजूद थे।

https://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/katihar/should-take-initiative-for-entrepreneurship-commission

Share This

Click to Subscribe