उद्यमिता से ही भारत बनेगा विकसित राष्ट्रः आर. सुन्दरम
स्वदेशी जागरण मंच की तीन दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक लखनऊ के एसआर इंस्टीट्यूट के परिसर में हुई। इस मौके पर स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संयोजक श्री आर. सुन्दरम ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का मार्ग उद्यमिता ही है। स्वावलंबी भारत अभियान का उद्देश्य भारत को नौकरी मांगने वालों के देश से नौकरी देने वाला बनाना है।
उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संयोजक श्री आर. सुन्दरम ने कहा कि लोगों को स्वदेशी की ओर लौटने के लिए प्रेरित करना होगा। उन्होंने कहा कि स्वावलंबन समय की मांग है। बेरोजगारी पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि देश के युवाओं को स्वावलम्बी बनाने की जरूरत है। भारत का युवा अगर धैर्य व साहस के साथ तय कर ले तो कुछ भी असंभव नहीं है।
उन्होंने दत्तोपंत ठेगडी के सिद्धांतों को अपनाने पर जोर देते हुए कहा कि ’ठेंगड़ी जी कहा करते थे कि स्वदेशी खरीदो और स्थानीय खरीदो, रोजगार को बढ़ावा देने के लिए स्वरोजगार की आवश्यकता है।’ वे मानते थे, जब तक देश आत्मनिर्भर नहीं बनेगा, देश का चहुंर्मुखी विकास नहीं होगा। साथ ही पर्यावरण अच्छा बने, संस्कारित परिवारों का निर्माण हो और आयुर्वेद को लेकर जीवन भर सक्रिय रहे।
श्री आर.सुन्दरम ने रोजगार सृजन केंद्रों की चर्चा करते हुए कहा कि भारत को स्वावलंबी बनाने के लिए बड़ी संख्या में जिला रोजगार सृजन केंद्र खोले गये हैं। इन केन्द्रों के माध्यम से युवाओं को उद्यम स्थापित करने में सहायता मिल रही है। भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का मार्ग उद्यमिता ही है। स्वावलंबी भारत अभियान का उद्देश्य भारत को नौकरी मांगने वालों के देश से नौकरी देने वाला बनाना है।
मंच के अखिल भारतीय संगठक श्री कश्मीरी लाल ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी कि इस राष्ट्रीय परिषद की बैठक में स्वदेशी जागरण मंच से जुड़े देश के करीब 300 प्रतिनिधि हिस्सा लेने पहुंचे हैं। इस बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य श्री भागैय्या जी भी उपस्थित हैं।
उदघाटन सत्र की अध्यक्षता एसआर इंस्टी्यूस्टी्यूट के निदेशक व भारतीय जनता पार्टी से विधान परिषद के सदस्य श्री पवन सिंह चौहान ने की। उदघाटन के अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय संगठक श्री कश्मीरी लाल और सह संगठक श्री सतीश कुमार समेत देश भर के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।
https://www.hindusthansamachar.in/Encyc/2024/6/28/The-meeting-of-Swadeshi-Jagran-Manch-was-inaugurated.php
Share This