स्वदेशी अपनाकर चीन को टक्कर दे रहे भारतवासीः कश्मीरी लाल
देवबंद में स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में रणखंडी रोड स्थित एक सभागार में हुए कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठक श्री कश्मीरी लाल ने कहा कि स्वदेशी से ही आत्मनिर्भर भारत का निर्माण होगा। इसलिए हम अपने देश का सामान इस्तेमाल करें और विदेशों पर निर्भर न रहे।
राष्ट्रीय संगठक ने कहा कि स्वदेशी अपनाने से भारत का विश्व में बोलबाला होगा और फिर से हिदुस्तान सोने की चिड़िया बनेगा। आज हम स्वदेशी सामान अपनाकर चीन को भी टक्कर दे रहे है। देश के सामान की गुणवत्ता बने और संस्कृति का प्रचार हो। इसी उद्देश्य को लेकर स्वदेशी जागरण मंच कार्य कर रहा है।
विधायक बृजेश सिंह ने भी स्वदेशी अपनाने पर जोर दिया। अनिल गुहारी, पं. अजय कुमार शर्मा, सतीश कुमार आदि ने भी विचार रखें। कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए अजय शर्मा को जिला प्रचार प्रमुख व संजीव धीमान को जिला सहसंयोजक बनाया गया। संयोजक मानवेंद्र सिंह ने सभी का आभार जताया। भाजपा नगराध्यक्ष विपिन गर्ग, ठा. अनिल सिंह, ठा. योगेंद्र सिंह, संदीप शर्मा, अभिषेक त्यागी, अरुण गुप्ता, कांता त्यागी, अंकित राणा, राहुल वाल्मीकि मौजूद रहे।