swadeshi jagran manch logo
News Image

स्वावलंबी भारत अभियान यानि रोजगारयुक्त भारत

स्वावलंबी भारत अभियान के तत्वावधान में हरिदर्शन नगर में बैठक हुई। स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सह विचार प्रमुख डॉ. राजीव कुमार ने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच ने अन्य संगठनों के साथ मिलकर देश को पूरी तरह से रोजग़ारयुक्त बनाने का संकल्प लिया है। इस गैर-सरकारी पहल का नाम ही स्वावलम्बी भारत अभियान है। उन्होंने कहा कि देश को रोजगारयुक्त बनाने के लिए उन्होंने चार आधारभूत मंत्र माने हैं। जो विकेंद्रीकरण, सहकारिता, स्वरोजगार या उद्यमिता तथा स्वदेशी का आग्रह हैं। प्रांत सह संयोजक मनोज अग्रवाल ने कहा कि स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत कई संगठन मिलकर कार्य कर रहे हैं। जिला संयोजक सुशील चौहान, राहुल राठौर, शैलेंद्र चौहान, सुधीर चौहान, देवेश चौहान, अतुल पांडे, सत्येंद्र चौहान, मोहित चौहान, डॉ. अरुण चौहान, डॉ. अरुण भदौरिया, अशोक चौहान, अजय शुक्ला, वीरभान सिंह, केशव सिंह, विजयप्रताप सिंह, डॉ. सत्यप्रकाश, डॉ. विमल पांडेय, डॉ. कुशलेंद्र, कुलवीर, शिवा गुप्ता मौजूद रहे।

https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/agra/desh-ko-pooree-tarah-banaenge-rojagaar-yukt-mainpuri-news-agr5376515121

Share This

Click to Subscribe