swadeshi jagran manch logo
News Image

स्वदेशी जागरण मंच ने किया विदेशी कंपनियों का पुतला दहन

स्वदेशी जागरण मंच ने विदेशी कंपनियों के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। मंच की ओर से विरोध में चौघानपाटा में प्रदर्शन कर विदेशी कंपनियों का पुतला फूंका। स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ के नारे के साथ लोगों को स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग करने का संदेश दिया।

गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में मंच के प्रांत सह संयोजक सज्जन लाल टम्टा ने कहा कि विदेशी कंपनियों के बढ़ते वर्चस्व से देश की अर्थव्यवस्था पर गहरा खतरा मंडरा रहा है। कहा कि बहुराष्ट्रीय कंपनियां देश के छोटे व्यापारियों, कारीगरों और किसानों को नुकसान पहुंचा रही हैं। रोजगार के अवसर घट रहे हैं और स्थानीय उद्योग बंद होने की कगार पर हैं। कहा कि स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर ही हम अपने देश की आर्थिक स्वतंत्रता को बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच लंबे समय से देशभर में विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार और स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन अभियान चला रहा है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे दैनिक जीवन में विदेशी वस्तुओं के बजाय देश में निर्मित उत्पादों को प्राथमिकता दें।

वहीं अन्य वक्ताओं ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग से न केवल स्थानीय उद्योग को बल मिलेगा, बल्कि रोजगार सृजन में भी बढ़ोतरी होगी। उन्होंने सरकार से मांग की है कि विदेशी कंपनियों पर निर्भरता घटाने के लिए ठोस नीतियां बनाई जाएं और छोटे कुटीर उद्योगों को सशक्त किया जाए। कार्यक्रम में पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान, विनीत बिष्ट, कैलाश गुरुरानी, बीना नयाल, अर्जुन बिष्ट, दिनेश मठपाल, कमला तिवारी, कविता वर्मा, मनीष जोशी, रेखा तिवारी, पूनम पालीवाल, गोधन भैसोड़ा, आनंद भोज, कृष्ण सिंह, चंदन लाल टम्टा, विनोद गिरि, रोहित भोज आदि मौजूद रहे।

Share This

Click to Subscribe