swadeshi jagran manch logo
News Image

स्वदेशी जागरण मंच ने ट्रंप का फूंका पुतला, नारेबाजी की

स्वदेशी जागरण मंच ने स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान के अंतर्गत कमला नगर में डोनाल्ड ट्रंप व विदेशी वस्तुओं का पुतला दहन किया। अमेरिकी उत्पाद कोका-कोला को नाली में बहाया।

‘जय स्वदेशी - जय जय स्वदेशी’ के नारे लगाए और पेप्सी कोला, एमेजॉन, फ्लिपकार्ट को विरोध जताया। जयघोष में क्षेत्र के लोग भी शामिल हुए। लोगों ने स्वदेशी जागरण मंच के इस अभियान का समर्थन देने के साथ ही संकल्प लिया कि विदेशी सामान का उपयोग नहीं करेंगे। इस दौरान प्रांत सह समन्वयक उपेंद्र त्रिपाठी, प्रांत सह संयोजक केशव बाजपेई, सिद्धार्थ अग्रवाल, श्याम, शिवम, दीपक, नरेश, अतुल, हरि, अमित आदि मौजूद रहे।

Share This

Click to Subscribe