swadeshi jagran manch logo
News Image

ट्रंप के टैरिफ के खिलाफ स्वदेशी जागरण मंच ने दिया ‘विदेशी कंपनियों भारत छोड़ो’ का नारा

अमेरिकी टैरिफ के विरोध में स्वदेशी जागरण मंच ने ‘विदेशी कंपनियां भारत छोड़ो’ का नारा दिया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारतीय समानों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के विरोध में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का अनुषांगिक संगठन स्वदेशी जागरण मंच मैदान में कूद गया है। 

स्वदेशी जागरण मंच ने समूचे देश में ’विदेशी कंपनियां भारत छोड़ो’ का नारा देते हुए पूरे देश में स्वदेशी सुरक्षा स्वालंबन अभियान शुरू किया है।

बता दें कि 9 अगस्त 1942 को शुरू हुए अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन के तर्ज पर संघ समर्थित संगठन स्वदेशी जागरण मंच ने मुहिम शुरू करते हुए दिल्ली के कनॉट प्लेस के इनर सर्किल में 10 अगस्त को शाम पांच बजे से सांकेतिक धरना-प्रदर्शन (प्रोटेस्ट) का आयोजन किया।

स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक डॉ. अश्वनी महाजन ने देशवासियों से अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और वॉलमार्ट जैसी कंपनियों से सामान नहीं खरीदने की अपील की है। उन्होंने लोगों से देश में निर्मित स्वदेशी अपनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि व्यापारियों और उद्योगपतियों से मिलकर इस बात को सुनिश्चित कर रहे हैं कि हम सभी भारतीय अपने भारतीय प्लेटफॉर्म पर ई-कॉमर्स करें।

उन्होंने यह भी बताया कि स्वदेशी जागरण मंच अब अमेजन, कोकाकोला, पेप्सी, केएफसी सरीखी अमेरिकी कम्पनियों और प्रोडक्ट का बहिष्कार करने की मुहिम छेड़ेगा। बता दें कि अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया था, जिसे बाद में बढ़ाकर अब 50 प्रतिशत कर दिया गया है, जो कि अमेरिका द्वारा किसी भी देश पर लगाया जाने वाला सबसे ज्यादा टैरिफ है। अमरीकी सरकार द्वारा मनमाने तरीके से भारत पर थोपा गया टैरिफ 30 अगस्त से प्रभावी हो चुका है।

https://www-abplive-com/news/india/us-tariffs-on-india-swadeshi-jagran-manch-gave-slogan-foreign-companies-should-leave-india-campaign-will-be-run-across-country-ann-2993006 
 

Share This

Click to Subscribe