‘उद्यमिता विकास केंद्र’ शुरू करेगा स्वदेशी जागरण मंच
स्वदेशी जागरण मंच ने कहा कि वह देश के सभी 773 जिलों में ‘उद्यमिता विकास केंद्र’ स्थापित करेगा।
मंच के अखिल भारतीय सह-संयोजक डॉ. अश्वनी महाजन ने पीटीआई-भाषा को बताया कि स्वदेशी जागरण मंच स्वावलंबी भारत अभियान चलाने के साथ ही लोगों को देश की अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने में मदद करने के लिए स्थानीय उत्पादों के इस्तेमाल की जरुरत के बारे में जागरूक करेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘नागपुर में चल रही स्वदेशी जागरण मंच की राष्ट्रीय परिषद बैठक में स्वावलंबी भारत अभियान के विस्तार पर चर्चा की जाएगी। इस अभियान का उद्देश्य उद्यमिता विकास और कौशल विकास के जरिए रोजगार मुहैया कराना है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम देश के सभी 773 जिलों में उद्यमिता विकास केंद्र शुरू करेंगे। हम एक साल के बाद स्वावलंबी भारत अभियान के पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं का नामांकन करेंगे।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या केंद्र सरकार ‘स्वदेशी’ को बढ़ावा देने के लिए पर्याप्त प्रयास कर रही है, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2014 में ‘मेक इन इंडिया’ पहल शुरू की थी, लेकिन इसे वास्तव में ‘मेड बाई इंडिया’ होना चाहिए।
उन्होंने दावा किया कि आत्मनिर्भर भारत जैसे कार्यक्रम स्वदेशी उत्पादन को बढ़ावा देने में मदद करते हैं।