swadeshi jagran manch logo
News Image

स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा 

संपूर्ण भारतवर्ष में युवाओं और देशवासियों के मन में स्वदेशी का भाव जगाने के लिए स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा का आयोजन किया गया है। यात्रा का मुख्य उद्देश्य वर्तमान में देश की जो परिस्थितियां हैं उनको चुनौती के रूप में लेने के बजाय अवसर के रूप में लेना है। स्वदेशी जागरण मंच और कैट का विचार है कि देश समृद्ध बनाना है तो स्वदेशी को अपनाना है। यह विचार जब तक युवाओं में नहीं जाएगा, देशवासियों तक घर-घर नहीं पहुंचेगा तब तक हम जो आज वर्तमान में आर्थिक युद्ध चल रहा है। उस युद्ध में विजय नहीं कर पाएंगे। यदि हम चाहते हैं कि भारत विश्व गुरु के रूप में स्थापित हो तो हम सभी को इस स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा में शामिल होना है और इस यात्रा के उद्देश्य को पूरा करना है। घर-घर में स्वदेशी का भाव जागरण हो। स्वभाषा, स्वाभूषा, स्व भोजन, यह सभी जब हम घर-घर तक पहुंचाएंगे तो निश्चित रूप से भारत माता का एक सूत्र समृद्ध चित्र हमारे बीच में प्रस्तुत होगा और आने वाली पीढ़ी हम सभी का धन्यवाद व्यापित करेगी। इसलिए आए और इस स्वदेशी रथ यात्रा में संकल्प लें कि हम जब बाजार जाएंगे सामान स्वदेशी लाएंगे, गांव शहर की एक पुकार उद्यमिता और रोजगार यदि देश को समृद्ध बनाना है तो विदेशी को भगाना है। इन विचारों को हम जब घर-घर पहुंचाएंगे तो हर घर स्वदेशी हर युवा उद्यमी बनाकर निकलेगा। 

यह यात्रा 1 दिसंबर से प्रारंभ होकर 30 दिसंबर तक चली। देश भर में 40 रथ स्वदेशी संकल्प यात्रा के रथ हैं मालवा प्रांत के इंदौर उज्जैन संभाग के 15 जिलों में यह स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा 3 दिसंबर से प्रारंभ होकर 18 दिसंबर तक चली, जिसमें मालवा प्राण के पूरे 15 जिले में यह स्वदेशी का अभियान जन-जन तक पहुंचाया गया। स्वदेशी जागरण मंच और कैट के कार्यकर्ता सभी इस अभियान में लगे हैं, जिसमें  देश में एक सकारात्मक स्वदेशी माहौल बना।

Share This

Click to Subscribe