swadeshi jagran manch logo
News Image

भारतीय अर्थव्यवस्था का मूल है स्वदेशी-स्वाबलंबन : दुबोलिया  

स्वदेशी जागरण मंच जिला शिवपुरी की बैठक शहर के एसपीएस स्कूल के पास आयोजित हुई। बैठक में मुख्य रूप से मध्य भारत प्रांत के संगठक केशव दुबोलिया मौजूद रहे। इस दौरान किरण ठाकुर को जिला महिला प्रमुख व राकेश जैन को जिला प्रचार प्रमुख बनाया गया।

बैठक में केशव दुबोलिया ने बताया कि स्वदेशी की आवश्यकता सदैव रहने वाली है। हमें जापान व वियतनाम जैसे देशों से स्वदेशी की प्रेरणा लेनी चाहिए। जापान ने नागासाकी व हिरोशिमा पर परमाणु हमले के बाद स्वदेशी का भाव जागृत कर न सिर्फ अपने देश को प्रगति के मार्ग पर अग्रसर किया, बल्कि दुनिया में अपनी तकनीक को सर्वोच्च स्थान पर पहुंचाया। इसी प्रकार एक छोटे से देश वियतनाम ने 10 वर्षों तक अमेरिका जैसे शक्तिशाली देश से लड़ाई लड़ी। किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए माइंड सेट करना आवश्यक है और अब भारत भी अपना माइंड सेट कर रहा है। कोरोना काल में भारत ने यह कर दिखाया है। भारत ने स्वदेशी कोरोना वैक्सीन का निर्माण कर लिया है जो सबसे सस्ती व सुरक्षित है। यह भारत के स्वदेशी स्वावलंबन का ही परिणाम है कि जिस चीन के साथ हमारा व्यापार 7 अरब डॉलर पार कर गया था वह अब 48 हजार पर आ गया है। आने वाले समय में यह धीरे-धीरे शून्य हो जाएगा। प्रांतीय संघर्ष वाहिनी प्रमुख सुरेष दुबे ने विगत दिनों भोपाल में आयोजित हुई क्षेत्रीय बैठक में प्राप्त दिषा-निर्देषों को कार्यकर्ताओं के सम्मुख प्रस्तुत किया एवं स्वदेषी जागरण मंच द्वारा केंद्रीय समिति द्वारा पारित प्रस्तावों की जानकारी प्रदान की। बैठक में प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य दिवाकर शर्मा, विभाग संयोजक राकेष शर्मा, ओम प्रकाष खेमरिया, आरडी शर्मा, हर्षित चतुर्वेदी, जगदीष पाराषर, किरण ठाकुर, प्रमोद दुबे, महेष भार्गव, राकेष जैन आदि मौजूद रहे।

https://www.patrika.com/shivpuri-news/indigenous-independence-is-the-core-of-india-s-economy-dubolia-6645916/

Share This

Click to Subscribe