swadeshi jagran manch logo

भारत के ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में है अपार प्रतिभाः श्रीधर वेंबू 

स्वदेशी शोध संस्थान द्वारा राष्ट्रऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी जी की 103वीं जयंती पर गांधी स्मृति, राजघाट, नई दिल्ली में आयोजित ‘विकसित भारत/2047 के पंच स्तंभ’ विषय पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि  पद्मश्री श्रीधर वेंबू ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे पास ग्रामीण क्षेत्रों में अपार प्रतिभा है और यदि हम अनुसंधान, नई तकनीक का उपयोग करें और युवाओं को इसमें प्रशिक्षित करें तो भारत तेजी से रोजगार सृजन व अर्थ समृद्धि कर सकता है। स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय संयोजक श्री आर. सुंदरम, सह संयोजक प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा व डॉ. अश्वनी महाजन ने भी अपने विचार व्यक्त किए। ‘विकसित भारत/2047 के पंच स्तंभ’ संगोष्ठी में निम्न विषय केंद्रित रहे।

1.    आर्थिक विकास को आकार देने वाले युवा जनसांख्यिकीय लाभांश 
2.    2047 के लिए नया आर्थिक प्रतिमानः मानव केंद्रित विकास पर विचार-विमर्श
3.    नए भारत के लिए अभेद्य सुरक्षा तंत्र 
4.    विज्ञान व प्रौद्योगिकी में शीर्ष में आने पर विचार-विमर्श 
5.    हमारा वैश्विक दृष्टिकोण व जीवन मूल्य 

आज दुनिया भारत को किस नज़र से देखती है, चाहे वह उपभोक्ता उत्पादों में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ना हो, वैक्सीन, यूपीआई की सफलता, हंगर इंडेक्स जैसी रिपोर्टों द्वारा विमर्श को ठीक दिशा देनी होगी। इसके अतिरिक्त, रक्षा तैयारी और सॉफ्ट पावर की प्रासंगिकता जैसे- फिल्में, साहित्य, कथा निर्माण और नीति निर्माण में प्रचार, क्षमता और जनसांख्यिकीय लाभांश का दोहन, स्थानीय स्तर पर जिला केंद्रित योजना और नवाचार को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करना होगा।

यह राष्ट्रीय संगोष्ठी पंच सत्र में संचालित हुई। जिसमें स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सह संगठक श्री सतीश कुमार, टीवी-9 नेटवर्क के कार्यकारी संपादक श्री आदित्य राज कौल, मनोहर पर्रिकर इंस्टीट्यूट फॉर डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस के प्रसिद्ध रक्षा नीति विशेषज्ञ डॉ. राजीव नयन, एच.ए.एल. के पूर्व अध्यक्ष डॉ. आर.के. त्यागी, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सुरेश प्रभु और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री विजय गोयल, फिल्म इतिहासकार एवं लेखक श्री गौतम चिंतामणि, श्री शिवशक्ति बख्शी, डॉ. संजीव जोशी, प्रो. अमिता देवी, प्रो. सपना पोती, डॉ. नवीन बल्ली, श्री विनय गोयल, श्री शौर्य डोभाल, एनआईईपीए के वीसी प्रो. शशि वंजारी, डीएसई से प्रो. रामसिंह, सीए श्री राजीव सिंह, श्री गगन कुमार, चैन्नई से श्रीमती मैथिली, रक्षा मंत्रालय से शिवाली चौहान आदि विभिन्न सत्रों में मंचस्थ रहे। स्वदेशी शोध संस्थान से सीए अनिल शर्मा, प्रो. प्रदीप चौहान, प्रो. सरबजीत कौर व विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में युवा, एनएसएस के छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।       

Share This

Click to Subscribe