swadeshi jagran manch logo
News Image

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के खिलाफ व्यापारियों का रोष मार्च

चंवरा चौफुल्या में व्यापारियों ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के खिलाफ रोष मार्च निकाला। स्वदेशी जागरण मंच, झुंझुनूं के बैनर तले सेवानिवृत्त सीबीईओ हमीर सिंह और रुड़सिंह शेखावत के नेतृत्व में दर्जनों दुकानदार शामिल हुए।

मंच के पूर्णकालिक कार्यकर्ता ब्रह्मदत्त मीणा ने कहा कि विदेशी कंपनियां भारी छूट और लुभावने विज्ञापनों से ग्राहकों को आकर्षित कर रही हैं। इससे स्थानीय बाजार की रीढ़ टूट रही है। हमीर सिंह और रुड़सिंह शेखावत ने कहा कि इन कंपनियों के कारण छोटे दुकानदारों की आय में भारी गिरावट आई है। कई व्यापारियों के लिए दुकान का किराया, बिजली बिल और कर्मचारियों का वेतन निकालना भी मुश्किल हो गया है। सरकार से मांग की गई कि इन पर तुरंत लगाम लगाया जाए। कपड़ा व्यापारी विक्रम गुर्जर ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में आमदनी आधी रह गई है। स्थानीय दुकानदार ग्राहकों को उधार और मानवीय सुविधा देते हैं। ऑनलाइन कंपनियां उपभोक्ताओं से धोखाधड़ी कर रही हैं।

व्यापारियों ने केंद्र सरकार से अपील की कि ऑनलाइन कंपनियों पर सख्त नीति बनाई जाए। स्वदेशी व्यापार को बढ़ावा दिया जाए। पुरुषोत्तम सोनी, देशराज सैनी, अशलम चौधरी, नरेन्द्र सैनी, रामस्वरूप सैनी, जितेन्द्र सैनी, अन्तेस मीणा, जेपी सैनी, डीपी खल्वा, चतर सिंह, बाबूलाल, महिपाल खल्वा खोहसहित कई दुकानदार मौजूद रहे।
 

Share This

Click to Subscribe