swadeshi jagran manch logo
News Image

वीबी जीरामजी विधेयक-2025 - विकसित गांव की बुनियाद पर विकसित भारत का सपना

ऐसा नहीं है कि मनरेगा को पहले बदलने के प्रयास नहीं हुए। सरकार ने इसके कई नियमों में समय-समय पर बदलाव किया है। हालांकि, इस प्रणाली में कुछ कमियां थीं, जिनका खुलासा हाल के वर्षों में हुआ है।  - अनिल तिवारी

 

महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों से पारित विकसित भारत गारंटी फार रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) यानी वी.बी. जीरामजी विधेयक 2025 को मंजूरी दे दी है, जिसके बाद यह कानून बन गया है। यह कानून मनरेगा की जगह लेगा। इस नए कानून के तहत ग्रामीण परिवारों को हर वित्तीय वर्ष में पहले के 100 दिन की जगह 125 दिन के रोजगार की गारंटी मिलेगी। नए कानून में 15 दिन के भीतर मजदूरी के भुगतान को अनिवार्य बनाया गया है। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि लोकसभा से पास विकसित भारत जीरामजी विधेयक 2025 के माध्यम से केंद्र की सरकार महात्मा गांधी के आदर्शों को लागू करने और विकसित गांव की बुनियाद पर विकसित भारत @2047 के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए काम कर रही है।

मालूम हो कि ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी और बेरोजगारी दूर करने के उद्देश्य से देश में वर्ष 1960-61 में जनशक्ति कार्यक्रम बनने से लेकर मनरेगा तक समय-समय पर विभिन्न योजनाएं बनती रही है। किसी योजना से लक्ष्य पूरा नहीं हो पाता या उसमें किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका पाई जाती है तो उसकी जगह नई योजनाएं लाने का भी क्रम चलता रहा है। इस क्रम में केंद्र सरकार ने वर्ष 2005 में नरेगा की शुरुआत की थी। प्रारंभ में इसे चिन्हित 200 जिलों में लागू किया गया था। वर्ष 2009 में नरेगा योजना में महात्मा गांधी का नाम जोड़ा गया तथा मनरेगा का दायरा भी बढ़ाते हुए इसे देशव्यापी किया गया।

मनरेगा के लागू होने के बाद से ही इसके क्रियान्वयन के स्तर पर गड़बड़ी की आशंका व्यक्त की जा रही थी। हाल के महीनों में मनरेगा में धांधली के कई मामले प्रकाश में आए। पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों से मनरेगा में मनमानी किए जाने की खबरें आए दिन प्रकाशित होती रही। वित्त वर्ष 2025-26 में 23 राज्यों की निगरानी से पता चला कि मनरेगा के तहत व्यय के अनुरूप कार्य नहीं मिला। जहां मानव श्रम की आवश्यकता थी वहां मशीन का उपयोग हुआ। रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2024-25 में राज्यों द्वारा लगभग 200 करोड रुपए का दुरूपयोग हुआ। ऐसे में लीकेज, कमजोर सत्यापन और खराब अनुपालन जैसे उलझे हुए मुद्दों के लिए एक मुकम्मल योजना प्रारूप की जरूरत थी। प्रस्तुत वीबी जीरामजी अधिनियम 2025 एक स्वच्छ, डिजिटल रूप से शासित, जवाबदेही और बुनियादी ढांचे पर केंद्रित प्रणाली का मार्ग प्रशस्त करता है।

नए अधिनियम में खर्च की बढ़ी जिम्मेवारी राज्यों पर डाली गई है। पूर्वोत्तर और हिमालयी राज्यों को छोड़ दें तो बाकी राज्यों को अब कुल लागत का 40 प्रतिशत खर्च उठाना होगा। सरकार का अनुमान है कि नई योजना में पहले साल का खर्च लगभग 1.51 लाख करोड़ होगा, जिसमें केंद्र सरकार 96000 करोड़ खर्च करेगी, बाकी खर्च का भार राज्यों को वहन करना पड़ेगा।

इसमें कोई दो राय नहीं कि नये अधिनियम वीबी जीरामजी 2025 में शामिल किए गए प्रावधान मनरेगा की तुलना में बड़े उन्नयन का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो रोजगार, पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ाते हुए संरचनात्मक त्रुटियों में सुधार का दावा करते है। मनरेगा के तहत 100 दिन के काम की गारंटी की जगह वीबी जीरामजी योजना में काम की अवधि को बढ़ाकर 125 दिन कर दिया गया है वहीं किसानों के लिए श्रमिक उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु वर्ष में 60 दिन की कार्य रहित अवधि को अनिवार्य बनाया गया है।

बावजूद कुछ प्रश्न ऐसे भी हैं, जिसे लेकर लोगों के मन में आशंकाएं हैं। इस विधेयक के पास होने से पहले ही विपक्ष इसके नाम से लेकर इसके नियम-कायदों तक पर सवाल उठा चुका है। बजट को लेकर भी चिंता है। राज्यों के लिए इस अतिरिक्त बोझ को उठाना मुश्किल हो सकता है। इसी तरह काम के बढ़े हुए दिनों का तब तक कोई अर्थ नहीं है, जब तक कि वास्तव में इतना काम ना मिले। वर्तमान की हकीकत है कि वर्ष 2024-25 में केवल 40.5 लाख परिवारों को ही 100 दिन का रोजगार मिल सका था, यानी काम मिलने का औसत केवल 50 दिन ही रहा। जी राम जी योजना में केंद्र ने राज्यों पर ज्यादा जिम्मेवारी तो डाल दी है पर अधिक अधिकार अपने पास रखे हैं। प्रदेश को कितना काम देना है, यह केंद्र तय करेगा। इससे विपक्ष शासित राज्यों के साथ मतभेद हो सकते हैं। ऐसे में यह जानना अहम है कि आखिर केंद्र सरकार की तरफ से लाया गया नया विधेयक वीबी जीरामजी 2025 क्या है और इसमें मनरेगा से कितने अलग नियम हैं? नए नियम पहले के मुकाबले क्या-क्या बदलाव ला सकते हैं? ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए इस बिल में क्या है? किसानों-मजदूरों के लिए विधेयक में क्या सुविधाएं देने की बात कही गई है? और आखिर में, मनरेगा में बदलाव की जरूरत क्यों पड़ी?

क्या है वीबी जीरामजी विधेयक 2025?

कुल मिलाकर देखा जाए तो केंद्र सरकार अब मनरेगा के तहत ग्रामीणों को सिर्फ रोजगार तक सीमित न रखने पर जोर दे रही है और नए विधेयक से ऐसे मॉडल की स्थापना करने की तैयारी कर रही है, जिससे गांव के स्तर पर विकास कार्यों की दिशा तय हो। विधेयक में जिन चार प्राथमिकताओं का जिक्र किया गया है, उन्हें लेकर रोजगार और विकास कार्यों के क्षेत्र भी बताए गए हैं। 

जल सुरक्षा के तहत गांवों में अब जल संरक्षण संरचनाएं, सिंचाई सहायता, भूजल पुनर्भरण, जल निकायों को पुनर्जीवित करने का काम, वाटरशेड एरिया का विकास का काम और वनीकरण जैसे जल संबंधित कार्यों को बढ़ाया जाएगा। 

मुख्य ग्रामीण बुनियादी ढांचा के मोर्चे पर वीबी जीरामजी के तहत ग्रामीण सड़कों, सार्वजनिक भवनों, स्कूलों के इन्फ्रास्ट्रक्चर, स्वच्छता प्रणालियों, नवीकरणीय ऊर्जा से जुड़ी सुविधाओं और केंद्र सरकार की योजनाओं के तहत आवास कार्यों पर जोर रहेगा। 

इसी तरह आजीविका से जुड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर में सरकार कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन, भंडारण, बाजार, कौशल विकास और सर्कुलर आर्थिक मॉडल से जुड़ी उत्पादक परिसंपत्तियों के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका, मूल्य संवर्धन और आय के विविध अवसरों को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखेगी।

इसके अलावा मौसमी घटनाओं के लिए विशेष कार्य की प्राथमिकता पर जोर देकर सरकार ऐसे समय में भी रोजगार के मौके बरकरार रखना चाहती है, जब अधिकतर स्थानों पर काम के लिए स्थिति प्रतिकूल रहती हैं। इतना ही नहीं, इनसे ग्रामीण क्षेत्र को आपदा के समय में तैयार रखने पर भी जोर दिया जाएगा। आश्रय स्थल, तटबंध निर्माण बाढ़-प्रबंधन संरचनाएं, पुनर्वास कार्य और वनाग्नि नियंत्रण उपाय जैसे कार्यों के जरिए मजदूरों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा।

मनरेगा से कितना अलग है वीबी जीरामजी?

केंद्र सरकार का कहना है कि नए नियमों से मनरेगा की ढाचांगत कमियों को दूर किया गया है। सबसे पहले तो योजना के तहत रोजगार के दिनों को 100 से बढ़ाकर 125 दिन करने का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में किए जाने वाले सभी कार्यों को विकसित भारत राष्ट्रीय ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर स्टैक में शामिल किया जाएगा। 

विधेयक में दी गई जानकारी के मुताबिक, गांवों के लिए एकीकृत ढांचा तैयार करने से देशभर में उत्पादक, टिकाऊ, सुदृढ़ और बदलाव में सक्षम ग्रामीण परिसंपत्तियों (एसेट्स) का निर्माण सुनिश्चित होगा। केंद्र और राज्य 2047 में विकसित भारत के लक्ष्य के तहत इन परिसंपत्तियों को आगे बढ़ाने की योजनाएं भी साझा तौर पर तैयार करेंगे। यानी एक राष्ट्रीय नीति के तहत काम के बिखराव को समेटा जाएगा और तय दिशा में इसे आगे बढ़ाया जाएगा।

विधेयक में ग्रामीण अर्थव्यवस्था 

विधेयक के मुताबिक, इसमें ग्रामीण विकास के लिए सभी कार्यों की पहचान स्थानीय स्तर पर तैयार ‘विकसित ग्राम पंचायत योजनाओं’ के जरिए की जाएगी। इन विकास कार्यों के लिए केंद्र सरकार निचले स्तर से लेकर उच्च स्तर तक जानकारी जुटाएगी, इसके बाद ही कार्यों का आवंटन होगा। 

उदाहरण के तौर पर विकास कार्य से जुड़ी योजना की जानकारी सबसे पहले ब्लॉक, फिर जिला और इसके बाद राज्य स्तर से जुटाई जाएगी। इन्हें इकट्ठा करने के बाद क्षेत्रीय प्राथमिकताओं पर जोर देते हुए एक एकीकृत, समग्र सरकारी  ग्रामीण विकास संरचना का निर्माण तय कराए जाने की बात कही गई है। 

खास बात यह है कि इन विकसित ग्राम पंचायत योजनाओं को ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) जैसी तकनीक का इस्तेमाल करके तैयार किया जाएगा और पीएम गति-शक्ति के साथ इस योजना को जोड़ा जाएगा। इससे काम में पारदर्शिता लाने की कोशिश की जाएगी। विधेयक में डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर आधारित एक व्यापक गवर्नेंस इकोसिस्टम को अनिवार्य किया गया है। नई योजना में मजदूरों के बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन, जीपीएस आधारित प्लानिंग और निगरानी, मोबाइल-आधारित रिपोर्टिंग के साथ रियल-टाइम डैशबोर्ड, एआई-सक्षम विश्लेषण और सोशल ऑडिट तंत्र शामिल हैं। 

ग्राम पंचायतें हर हफ्ते ग्राम पंचायत भवनों में कामों की स्थिति, भुगतान, शिकायतें, कामों की प्रगति, मस्टर रोल आदि प्रस्तुत करेंगी। इसके अलावा काम की साप्ताहिक जानकारी स्वचालित रूप से तैयार की जाएगी और भौतिक-डिजिटल दोनों पर सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित किए जाएंगे।

राज्यों पर प्रभाव

वीबी जीरामजी में काम न देने की अवधि राज्य निर्धारित करेंगे। राज्य अग्रिम रूप से अधिसूचना जारी कर, एक वित्तीय वर्ष में कुल 60 दिनों की ऐसी अवधि निर्धारित कर सकेगें। वीबी जीरामजी के तहत प्रस्तावित गारंटी को प्रभावी बनाने के लिए राज्यों पर भी योजना का बोझ डालने का प्रावधान है। 

प्रस्ताव में कहा गया है कि वीबी जीरामजी के कानून बनने के बाद की तिथि से छह माह के अंदर राज्यों को एक योजना तैयार करनी होगी। यह योजना केंद्रीय प्रायोजित योजना (सीएसएस) के रूप में अलग से संचालित की जाएगी। इसके तहत पूर्वोत्तर और हिमालयी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के लिए केंद्र सरकार योजना में आने वाले कुल खर्च का 90 फीसदी मुहैया कराएगा, जबकि 10 फीसदी संबंधित प्रशासनों/सरकारों को खर्च करने होंगे। वहीं, बाकी सभी राज्यों और विधानसभा वाले केंद्र शासित प्रदेशों में केंद्र सरकार 60 फीसदी राशि मुहैया कराएगी, जबकि 40 फीसदी फंड का बोझ राज्य उठाएंगे। 

किसानों-मजदूरों की बेहतरी के प्रावधान 

चूंकि राज्य सरकारें तय कर सकती हैं कि किस अवधि में बुवाई और कटाई का ध्यान रखते हुए वीबी-जी राम जी के तहत 60 दिन के लिए काम रोकना है, ऐसे में किसानों को अपने खेतों पर काम करने के लिए मजदूरों की कमी नहीं पड़ेगी। वहीं मजदूरों को भी मनरेगा के काम से अतिरिक्त अपने लिए बाकी स्रोतों से वेतन जुटाने में मदद मिलेगी। 

इसके अतिरिक्त मजदूरों के लिए काम के दिन बढ़ाकर 100 से 125 किए गए हैं। यानी उन्हें आर्थिक तौर पर भी ज्यादा रकम हासिल करने में मदद मिलेगी।

क्या वेतन भी बदलेगा

विधेयक में इससे जुड़ा कोई प्रावधान फिलहाल नहीं किया गया है। इसमें सिर्फ इतना कहा गया है कि मजदूरी दरें केंद्र सरकार की तरफ से ही अधिसूचित होंगी। जब तक नई दरें जारी नहीं होतीं, तब तक महात्मा गांधी नरेगा के तहत मौजूदा मजदूरी दरें लागू रहेंगी। दूसरी तरफ अगर 15 दिनों के अंदर रोजगार उपलब्ध नहीं कराया जाता है, तो निर्धारित दरों पर बेरोजगारी भत्ते का प्रावधान किया गया है, जिसका भुगतान पहले की तरह पूरी तरह राज्य सरकारों द्वारा वहन किया जाएगा।

असली मंशा 

ऐसा नहीं है कि मनरेगा को पहले बदलने के प्रयास नहीं हुए। सरकार ने इसके कई नियमों में समय-समय पर बदलाव किया है। हालांकि, इस प्रणाली में कुछ कमियां थीं, जिनका खुलासा हाल के वर्षों में हुआ है। 

पश्चिम बंगाल के 19 जिलों में जांच से पता चला कि कई कार्य कागजों पर ही थे, नियमों का उल्लंघन हुआ और धन का दुरुपयोग किया गया, जिसके कारण फंडिंग रोकी गई।

23 राज्यों में वित्तीय वर्ष 2025-26 में निगरानी से सामने आया कि कई कार्य या तो मौजूद नहीं थे या खर्च के अनुपात में नहीं थे, जहां मजदूरी आधारित कार्य होने चाहिए थे, वहां मशीनों का इस्तेमाल हुआ और एनएमएमएस उपस्थिति को बड़े पैमाने पर चकमा दिया गया। वित्त वर्ष 2024-25 में विभिन्न राज्यों में कुल 193.67 करोड़ का दुरुपयोग पाया गया। महामारी के बाद के दौर में केवल 7.61 प्रतिशत घरों ने ही 100 दिनों का कार्य पूरा किया।

योजना में पारदर्शिता

गड़बड़ी रोकने के लिए एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का उपयोग किया जाएगा। साथ ही निगरानी के लिए केंद्र और राज्य स्तर पर स्टीयरिंग कमेटियां बनाई जाएंगी। जीपीएस और मोबाइल से काम की निगरानी की जाएगी। ऐसे में रियल-टाइम में जानकारी दिखाने वाले एआईएस डैशबोर्ड भी होगा। हर हफ्ते काम और खर्च का सार्वजनिक खुलासा किया जाएगा। हर ग्राम पंचायत में साल में दो बार सख्त सोशल ऑडिट भी किया जाएगा।           

Share This

Click to Subscribe