swadeshi jagran manch logo

मेक इन इंडिया नहीं, बल्कि मेक बाई इंडिया बनना हैः महाजन

स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में चामड़ गेट स्थित नई धर्मशाला में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक, प्रमुख अर्थशास्त्री व स्वदेशी चिंतक डॉ. अश्वनी महाजन ने कहा कि जल्द ही भारत 10 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बन जाएगा। दुनिया के अनेक छोटे-छोटे देश भारत के नेतृत्व में समृद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने की बुनियाद 2014 में रखी जा चुकी है। अब हमें मेक इन इंडिया नहीं, बल्कि मेक बाई इंडिया बनना है। इससे देश के युवाओं को रोजगार मिलेगा। इस मौके पर जितेंद्र वर्मा को मंच का नगर संयोजक मनोनीत किया गया।

अध्यक्षता नन्नूमल गुप्ता ने की। सेमिनार में प्रांत सह संयोजक मनोज अग्रवाल, प्रांत समन्वयक ऋषि बंसल, स्वाबलंबी भारत अभियान की महिला समन्वयक डॉ. इंदु वार्ष्णेय, बुद्धसेन आर्य, नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी, गौरव आर्य, पूर्व सांसद लालबहादुर रावल, संतराज, दुर्गेश गुप्ता, पीपी सिंह, तरुण पंकज, हरीश वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।

https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/hathras/india-has-to-become-make-by-india-ashwini-hathras-news-c-56-1-sali1016-1994-2023-07-10

Share This

Click to Subscribe