वजीराबाद रेड़ स्थित भीमराव अंबेडकर कालेज में स्वदेशी जागरण मंच दिल्ली प्रांत ने युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें वक्ताओं ने युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया। मुख्य वक्ता स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सहसंगठक श्री सतीश कुमार ने कहा कि बेहतर भविष्य के लिए युवाओं को स्वरोजगार अपनाना चाहिए। आज हम देखते हैं कि स्नातक की पढ़ाई पूरी होते ही युवाओं और उनके अभिभावकों की सबसे बड़ी चिंता नौकरी को लेकर होती है। युवा जल्द नौकरी न मिलने से अपने भविष्य को लेकर चिंतित हो जाते हैं। जबकि उद्यमिता, स्वरोजगार और स्टार्टअप जैसे कई विकल्प आज उनके पास है।
उन्होंने बताया कि स्वदेशी जागरण मंच भी कई स्वरोजगार कार्यक्रम चलाता है। स्वदेशी जागरण मंच का नारा है कि हमारे देश का युवा नौकरी लेने वाला नहीं, देने वाला बनें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज प्राचार्य प्रोफेसर आरएन दुबे ने की। यमुना विहार विभाग संघचालक मुख्य अतिथि अरूण शर्मा ने कहा अब समय आ गया है कि युवा नौकरी के पीछे न भागें, बल्कि अपने हुनर को पहचानकर उसके बल पर अपना कोई काम करें। स्वदेशी जागरण मंच दिल्ली प्रांत संयोजक विकास चौधरी, छात्र संगठन के अध्यम पुरू कपासिया, कार्यक्रम संचालक मनोज गुप्ता, अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख दीपक, यमुना विहार विभाग संयोजक मंगल मिश्रा आदि कार्यक्रम में मौजूद रहें।