स्वदेशी जागरण मंच के तत्वाधान में देश में पहली बार हुए ऐतिहासिक “व्यापारी जुटान“ का आयोजन 15 एवं 16 सितम्बर 2025 को नागपुर मे किया गया। श्री दीपक शर्मा ने इसके संयोजक एवं श्री अजय पत्की ने इसके समन्वयक के रूप में सफलतापूर्वक इसका आयोजन किया। इस आयोजन को बहुत ही अच्छा प्रतिसाद मिला, जिससे भविष्य मे ऐसे ही आयोजन प्रांतों तथा जिलों मे भी आयोजित करने का सामुहिक निर्णय किया गया, साथ ही देश के खुदरा व्यापार को नॉन लेवल प्लेइंग फील्ड से बचाने के लिए एक मज़बूत ई कॉमर्स पालिसी एवं ऑन लाईन के लिए नियामक तंत्र की माँग भी सरकार से करी गई। देश के खुदरा व्यापारियों को भविष्य के टेक्नोलॉजी ड्रिवेन व्यापार के संबंध में जागरूक, शिक्षित एवं प्रशिक्षित करने का भी निर्णय लिया गया। हॉकर्स को गुणवत्ता और स्वच्छता मानदंडों पर प्रशिक्षित करने का अभियान भी शीघ्र चलाने का निर्णय लिया गया। “व्यापारी जुटान” का साझा घोषणा पत्र संलग्न है।
देश के प्रमुख व्यापारी संगठन - भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स, व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान (रजि.), हॉकर्स जॉइंट एक्शन कमिटी, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल (रजि.) तथा अन्य 40 प्रमुख व्यापारी संगठनों के 250 से अधिक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
व्यापारी कल्याण बोर्ड, भारत सरकार, के अध्यक्ष श्री. सुनील सिंघी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर चाँदनी चौक से लोकसभा सांसद श्री प्रवीण खंडेलवाल, स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संयोजक श्री आर. सुंदरम, अ.भा.संगठक श्री कश्मीरी लाल, सह संगठक श्री सतीश कुमार एवं श्री दीपक शर्मा नें प्रतिनिधियों को संबोधित किया। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बाबू लाल गुप्ता ने “व्यापारी जुटान” के साझा घोषणा पत्र को सहमति प्रदान की, वरिष्ठ महामंत्री श्री मुकुंद बिहारी मिश्रा ने अपनी सहभागिता और सहमति जताई।
समारोप सत्र मे उपस्थित संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों की सर्व सहमति से बने इस घोषणा पत्र का वाचन कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री (सीए) बी.सी. भरतिया ने किया। इस अवसर पर कैट के सेक्रेटरी जनरल एवं चाँदनी चौक से लोकसभा सांसद श्री प्रवीण खंडेलवाल, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल (रजि.) के अध्यक्ष श्री रविकांत गर्ग, श्री संदीप बंसल अध्यक्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल (रजि.) भी मंच पर उपस्थित रहे।
भविष्य में इसके लिए एक सुगठित ढाँचा, कार्यालय, कोष, डिजिटल प्रचार, रिसर्च एंड डेवलपमेंट विंग, फुल टाइमर्स आदि पर भी सहमति बनी।
दिनांक 30.8.2025 को कार्यक्रम की पहली योजना बैठक में कैट नें इस कार्यक्रम को होस्ट करने का निवेदन किया जिसे सभी व्यापार संगठनों नें स्वीकार कर लिया। दिनांक 5.9.2025 को नई दिल्ली में आयोजित पहली संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री दीपक शर्मा, श्री बाबू लाल गुप्ता, सांसद श्री प्रवीण खंडेलवाल, श्री मुकुंद बिहारी मिश्रा, श्री धर्मेंद्र कुमार (अध्यक्ष, जॉइंट हॉकर्स एक्शन कमेटी), तथा श्री अशोक गोयल (अध्यक्ष, व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान) उपस्थित रहे। इस यशस्वी आयोजन में सभी संस्था/संगठन का विशेष सक्रिय सहयोग रहा। भविष्य मे भी प्रांतों व जिलों मे ऐसे जनजागरण आयोजन किए जाने की घोषणा हुई।