स्वदेशी जागरण मंच जयपुर प्रांत की ओर से विचार वर्ग एवं कार्यशाला का आयोजन समिधा भवन भरतपुर में किया गया। संघ चालक महेंद्र सिंह मग्गो, प्रांत प्रचारक बाबूलाल, मुख्य अतिथि सरदार हिरासिंह, अखिल भारतीय विचार विभाग प्रमुख राजीव कुमार, डॉ. धर्मेन्द्र दुबे, क्षेत्र संयोजक सतीश आचार्य, प्रांत संयोजक सुरेंदर नामा, प्रांत समन्वयक लोकेंद्र सिंह नरूका ने दीनदयाल उपाध्यय, दत्तोपंत ठेंगड़ी ने भारत माता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कार्यशाला का शुभारंभ किया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता बाबुलालजी जी ने कहा कि देश को स्वदेशी उत्पादों को आम जन तक पहुंचाने लिये मंच के प्रांत कार्यकर्ता स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान चलाकर आम जनता के बीच अलख जगाना है ताकि आमजन स्वदेशी उत्पादों को खरीद कर उपयोग करें जिससे देश विश्व की दूसरी अर्थव्यवस्था को बन सके।
कार्यशाला के मुख्य अतिथि सरदार हीरा सिंह ने कहा कि देश में बेरोजगारी दूर करने के लिये एकमात्र उपाय कुटीर उद्योग धंधों पर ध्यान देना होगा। बेरोजगार युवा सरकारी योजनाओं का लाभ लेते हुए कुटीर उद्योग लगाएं। इससे युवा वर्ग रोजगार युक्त होकर और अपनी आजीविका चलाने में स्वावलंबी बन सकेंगे।
जयपुर प्रांत संघचालक महेन्द्र सिंह मग्गो ने कहा कि स्वावलंबी भारत अभियान के कार्यक्रम को पूर्णतया सफल बनाने के लिए प्रत्येक जिला स्तर पर रोजगार सृजन कार्यालय खुलवाना अति आवश्यक है। इससे युवा वर्ग को रोजगार स्थापित करने में आने वाली कठिनाइयों में रोजगार सृजन कार्यालय मददगार साबित होगा।
कार्यशाला को स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख धर्मेन्द्र दुबे, अखिल भारतीय विचार प्रमुख डा. राजीव कुमार, क्षेत्र संयोजक सतीश आचार्य, क्षेत्र समन्वयक अनिल वर्मा, प्रांत संयोजकसुरेन्द्र कुमार नामा, प्रात मन्वयक लोकेंद्र सिंह नरूका, विभाग संयोजक सतीश दीक्षित, राकेश शर्मा, त्रिलोक शर्मा, बलराम बघेल, योगेश दीक्षित, विजय श्रीवास्तव, ओम प्रकाश कोली, भीमसेन कुशवाह, लाखन सिंह, शुभनेश पाराशर, सचिन मित्तल, नरेंद्र बघेल, भागीरथ सिंह, शिवचरण, मेवाराम सैनी, चेतन मीणा, विनीता सिंह, दीप्ति पाराशर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मंच संचालन प्रांत सहसंयोजक विनोद पाल यादव एवं जिला प्रचार प्रमुख शुभनेश पाराशर ने किया।