swadeshi jagran manch logo
News Image

स्वदेशी जागरण मंच ने मनाई स्वामी विवेकानंद जयंती

स्वदेशी जागरण मंच की ओर से संचालित स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत विवेकानन्द जयंती के पूर्व दिवस के ‘स्वावलंबी युवा दिवस’ के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नवनीत चतुर्वदों ने की, जबकि मुख्य अतिथि एसडीएम बिजनौर अवनीश कुमार रहे। कार्यक्रम का संचालन लघु उद्योग भारती के मंत्री और स्वावलंबी भारत अभियान के जिला संयोजक मणि खन्ना ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता ने बताया कि स्वरोजगार के लिए सुंदर वातावरण बनाने, स्वदेशी वस्तुओं को प्रोत्साहन देने और स्वदेशी आयोग के गठन की मांग को लेकर ऑनलाइन पिटिशन आप सभी के डिजिटल हस्ताक्षर करवाकर भारत सरकार को भेजी जाएगी। युवा उद्यमियों में चांदपुर से शांतनु अग्रवाल काजू प्रोसेसिंग, नजीबाबाद से शोभित, अम्बिका प्लाईवुड और मोहित अग्रवाल टाइल मनुफेकवर धामपुर से अमोघ हर्ष गोयल एका फूड एंड देवरेज, बिजनौर से प्रभात वशिष्ठ रेडी टू मूव कंक्रीट, रश्मि राजपूत क्लैम्प मैन्युफैक्चरिंग, गुरवश सिंह रस्क फैक्ट्री के साथ साथ स्वदेशी पद्धति, योग के लिए भारद्वाज और आयुर्वेद के क्षेत्र में डा. गौरव सिंघल को सम्मानित किया। 

Share This

Click to Subscribe