स्वदेशी जागरण मंच की राष्ट्रीय परिषद बैठक रायपुर छत्तीसगढ़ में हुई। बैठक में स्वदेशी जागरण मंच व स्वावलंबी भारत अभियान से जुड़े प्रदेश स्तर के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में संभावित भारत अमेरिका द्विपक्षीय सेवा पर समझौता में किसान और लघु उद्योगों के हितों को प्राथमिकता मिलने पर विचार विमर्श किया।
स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सहसंयोजक डॉ. अश्विनी महाजन ने कहा कि पूरा विश्व भू आर्थिक विखंडन के एक सिंड्रोम से गुजर रहा है। इस समय सफलता की एकमात्र कुंजी स्वदेशी दर्शन पर आधारित राष्ट्र प्रथम की नीति है। दूसरा प्रस्ताव है भारतीय सामाजिक आर्थिक चिंतन पर आधारित महान और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण किया जाए। स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सह संयोजक प्रोफेसर राजकुमार मित्तल ने कहा कि भारत का विकेंद्रीकरण की अर्थव्यवस्था को अपनाना होगा, जहां हर घर और गांव आत्मनिर्भर बन सके। मंच की इस परिषद बैठक में 18 सत्र माध्यम से के माध्यम से देश और समाज के 22 से अधिक विषयों पर चिंतन मंथन किया गया। विषय विशेषज्ञों ने अपने-अपने प्रेजेंटेशन भी रखे।
प्रदेशों से आए हुए प्रतिनिधियों ने अपने-अपने प्रदेश में किए जा रहे कार्यों की प्रगति समीक्षा प्रस्तुत की। राष्ट्रीय परिषद की बैठक में देश के सभी प्रदेशों से 380 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया, जिसमें हरियाणा के 16 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अजय राणा को प्रांत युवा प्रमुख बनाया गया है। इससे स्वदेशी जागरण मंच की जींद जिला की इकाई ने अजय राणा का स्वागत किया।