swadeshi jagran manch logo
News Image

स्वदेशी से ही सफलता संभवः सतीश कुमार

पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राघवेंद्र पी तिवारी के संरक्षण में स्वदेशी से आत्मनिर्भर भारत की ओर विषय पर वेबिनार का आयोजन किया। स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संगठक श्री सतीश कुमार मुख्य वक्ता के तौर पर पहुंचे। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज के डीन प्रो. तरुण अरोड़ा के स्वागत भाषण के साथ हुई, उन्होंने स्वदेशी जागरण मंच के विजन और गतिविधियों को सांझा किया। प्रो. तरुण ने कहा कि स्वदेशी मुहिम को अपनाना समय की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को आत्मनिर्भर भारत को बनाने के लिए स्वदेशी विचारधारा अपनाने के लिए प्रेरित किया। वहीं सतीश कुमार ने कहा कि कोरोना काल के दौरान जब हमारे देश की अर्थव्यवस्था में गिरावट आ रही है और बेरोजगारी बढ़ रही है। ऐसे में स्वदेशी को अपनाकर देश का चतुर्दिक विकास किया जा सकता है। इस अवसर पर सीयूपीबी और स्वदेशी जागरण मंच ने प्रतिष्ठित उद्यमियों हरबंस जिदल, कपिला बंसल, मुकेश जिदल व सुरेश गुप्ता को राष्ट्रीय स्वावलंबन सम्मान से सम्मानित किया।

https://www.jagran.com/punjab/bhatinda-webinar-organised-in-punjab-central-universty-20763160.html/

Share This

Click to Subscribe