swadeshi jagran manch logo
News Image

वैश्विक शक्तियां कर रही भारतीय हितों को नुकसानः सतीश कुमार

स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सह-संगठक सतीश कुमार ने कहा है कि वैश्विक महाशक्तियां अपने स्वार्थों के कारण भारतीय आर्थिक हितों को नुकसान पहुंचा रही हैं। अमेरिका लगातार टैरिफ बढ़ाकर भारत के हितों पर आघात कर रहा है और अपनी शर्तें भारत पर थोपना चाहता है, जो देशहित में स्वीकार्य नहीं है। वे स्वदेशी जागरण मंच जयपुर प्रांत की और से स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान के अंतर्गत सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित फरिश्ता एक्सपोर्ट्स में उद्यमियों की महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार भारतीय नागरिक होने के नाते हमें दैनिक जीवन की वस्तुओं की सूची बनाकर विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करना होगा और स्वदेशी उत्पादों को अपनाना होगा। जहां तक संभव हो, उद्योग धंधों में भी स्वदेशी मशीनों एवं उपकरणों का प्रयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्थानीय उत्पादों और स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग से ही देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी तथा विदेशी और बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर निर्भरता घटेगी। सतीश कुमार ने कहा कि अमेरिका, चीन, तुर्की और अजैरबान जैसे देशों का रवैया कभी भारत समर्थक नहीं रहा है । इन देशों ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान का समर्थन किया है, इसलिए इनको आर्थिक गतिविधियों के माध्यम से दंडित करना आवश्यक है। इसका एकमात्र विकल्प स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग और खरीद-फरोख्त को बढ़ावा देना है।

इस अवसर पर प्रांत संयोजक सुरेंद्र कुमार नामा, प्रांत समन्वयक लोकेन्द्र सिंह, प्रांत सह-समन्वयक दिनेश कुमार शर्मा, विभाग सह- संयोजक राम प्रसाद शर्मा, जयपुर महानगर संयोजक शंभू सिंह, सांगानेर महानगर संयोजक शेर सिंह सहित अनिरुद्ध जोशी, पुरुषोत्तम जोशी, महेश जी कालूवास तथा सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया के 35 उद्यमी उपस्थित थे।

Share This

Click to Subscribe