स्वदेशी का मतलब सिर्फ कुछ उत्पादों के देसी या विदेशी मूल के होने के कारण उपयोग करना या नहीं करना तक सीमित नहीं है स्वदेशी का मतलब उन उत्पादों का और तौर तरीकों का उपयोग करना है जो व्यक्ति समाज और देश के हित में हो यह बात स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संयोजक आर सुंदरम ने कहीं दयानंद महाविद्यालय में आर्थिक समूह के कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए सुंदरम ने कहा कि स्वदेशी जरूरत के आधार पर चलने वाली जीवन शैली को प्रेरित करता है और उपभोग वार्ड पर आधारित जीवन शैली को ना करता है अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि स्वदेशी बाहरी देशों के खिलाफ जंग नहीं बंद अर्थव्यवस्था बनने का मिशन नहीं जरूर आधारित स्वदेशानुराग है स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठक कश्मीरी लाल ने बताया कि वर्तमान समय अमेरिकी टैरिफ की आपदा नहीं है यह भारतवासियों के लिए एक अवसर है जिसमें वह अपनी अर्थव्यवस्था में स्वदेशी को अपना कर भारत को विश्व की सबसे बड़ी आर्थिक अर्थव्यवस्था बन सकता है वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत का बाजार एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है यही बाजार स्वदेशी तकनीक पर विकसित होकर विश्व के दादागिरी करने वाले देश को मुंहतोड़ जवाब दे सकता है विकल्प केवल एकमात्र स्वदेशी है स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सहसंगठक सतीश कुमार ने बताया कि आज भारत अमेरिका के टैरिफ के दबाव में नहीं है भारत सरकार ने विश्व के विकसित देश अमेरिका के टैरिफ का मुंह तोड़ जवाब दिया है और यह तभी संभव हो पाया है जब देश का प्रत्येक नागरिक अपने उपयोग में आने वाली वस्तुओं का स्वदेशी विकल्प चुनकर उपयोग करने लगा है इस देश का प्रत्येक नागरिक अपनी नैतिक जिम्मेदारी के साथ साथ स्वदेशी वस्तुओं को अपना कर भारत के विकास में सहयोगी बन सकता है दयानंद महाविद्यालय में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में अखिल भारतीय अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को सकारात्मक ऊर्जा के साथ स्वदेशी का संदेश जन जन तक पहुंचाने के लिए आह्वान किया महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर लक्ष्मीकांत ने स्वदेशी जागरण मंच के इस मुहिम की सराहना करते हुए मंच के अधिकारियों को इस पूर्णिया कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया प्रांत संयोजक चित्तौड़ प्रांत डॉक्टर संत कुमार ने बताया कि अखिल भारतीय अधिकारियों ने बुधवार को राष्ट्रीय स्तर पर स्वदेशी जागरण मंच के डिजिटल फॉर्म को बनाने वाली टीम के साथ बैठक कर उनके कार्य की सराहना की राष्ट्रीय स्तर पर स्वदेशी जागरण मंच की ओर से युवाओं को जोड़ने के लिए माय एसबीए मेरा स्वालंबी भारत अभियान एप्लीकेशन का निर्माण करने वाली टीम को बधाई दी स्वदेशी जागरण मंच की आईटी सेल के प्रमुख प्रसिद्ध उद्योगपति राधेश्याम चोयल के कार्यालय पर आईटी सेल के सभी युवा कार्यकर्ताओं के काम को सराहा।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर संघ चालक खाजू लाल, सहसंघ चालक करण सिंह जोधा, स्वदेशी जागरण मंच सह प्रांत संयोजक डॉ ज्योति वर्मा, राष्ट्र सेविका समिति के क्षेत्र अधिकारी लीलामणि, उद्योगपति राधेश्याम चोयल, अजमेर विभाग संयोजिका डॉक्टर सुचित्रा राठौर, विभाग महिला प्रमुख गरिमा गोयल, विभाग सहसंयोजक डॉक्टर कुलदीप सिंह, विभाग संयोजक दिलीप कुमार चौहान, पूर्णकालिक कार्यकर्ता राकेश, डॉक्टर महावीर प्रसाद, डॉक्टर दीप सिंह, डॉक्टर सुभाष सिंघल, डॉ राजश्री बंसल, डीआर सोनिया जोसेफ, डॉ एच के सेन, डॉ महावीर प्रसाद, महानगर संयोजक योगेंद्र सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को स्वदेशी का संकल्प दिलवाया और इसी संकल्प को भारत के जन-जन तक पहुंचाने का आग्रह किया जिससे स्वदेशी जागरण मंच का यह अभियान जन-जन तक पहुंचे और भारत विश्व की सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बने कार्यक्रम का प्रारंभ भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया महाविद्यालय प्राचार्य ने स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय अधिकारियों का केसरिया ऊपर ना उड़ा कर स्वागत और अभिनंदन किया मंच का संचालन डॉ एच के सेन ने किया।