swadeshi jagran manch logo
News Image

स्वदेशी से ही होगी विश्व पटल पर भारत की जयकारः कश्मीरी लाल

स्वदेशी जागरण मंच की पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र की बैठक में बृज, मेरठ एवं उत्तराखण्ड प्रान्त के प्रतिनिधि, आर्य महिला पी.जी. कालेज में एकत्रित हुये। स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान, जिला स्वावलंबन केन्द्र, स्वदेशी मेला, स्वदेशी उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन, युवा एवं महिला तथा वरिष्ठ नागरिक आयाम सहित 15 विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। 

स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय संगठक कश्मीरी लाल ने कहा कि वर्तमान समय में राष्ट्र में स्वदेशी का एक वातावरण बना हुआ। अमेरिका द्वारा जो चुनौती भारत के नागरिकों को दी गयी है। उससे हम सभी भारतीय स्वदेशी एवं राष्ट्रवादी विचारधारा को स्वीकार करने एवं जाग्रत करने से ही हम सभी भारतीय सुरक्षित रहेगें। 

उन्होनें कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देशन करते हुये कहा की सभी कार्यकर्ताओं की व्यवहार कुशलता एवं कार्य के प्रति लगन से ही देश में स्वदेशी का वातावरण मजबूत होगा।

अखिल भारतीय विचार विभाग प्रमुख डा. राजीव कुमार ने कहा कि भारत को आर्थिक रूप से सुरक्षित, समृद्ध और स्वावलंबी बनाने के लिए हम सभी कार्यकर्ताओं को संकल्प लेना होगा की अपने घर पर परिवार, व्यापार में स्थानीय और स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता देगें। चाइनीज, तुर्की, अमेरिका और अन्य विदेशी कम्पानियों के उत्पाद के प्रयोग से बचेंगे। स्वदेशी क्रय विक्रय, स्वदेशी भाषा, वेषभूषा, उत्सव पद्धति आदि पर आग्रह रखेंगे। गुणवत्ता पूर्ण रोजगार उद्यमिता से आता है इसका सब प्रकार से प्रचार प्रसार करेंगे। “ हर घर स्वदेशी .... हरयुवा उद्यमी“ के विचार को जन-जन तक पहुँचाने के लिए अथक प्रयास करने होंगे। विश्व पटल पर भारत जयकार कराने हेतु सब प्रकार के प्रयत्न करेंगे।

बैठक में उत्तराखण्ड प्रान्त के विपिन, सुशील कुमार, नितिन जोशी, मती श्वेता तिवारी, सज्न टम्टा, मेरठ प्रान्त के प्रशान्त महर्षि, ए.के. अग्रवाल, कुलदीप सिंह एवं बृज प्रान्त के सुशील चैहान, डा. गुलशन रस्तोगी, राजेश कुमार, डा. एम. पी. सिंह चैहान, डा. रानू दुबे, अरविन्द मिश्रा, डा. उमेश भारती, मनोज अग्रवाल, कैलाश, चन्द्रप्रकाश, राजभूषण जौहरी, पंकज टण्डन, डा. आशीष गोयल, देवेन्द्र सिंह राठौर, राकेश कमार मिश्र (अनावा), डा. अनुराग अग्रवाल, अवधेश कुमार दीक्षित, राधारमण मिश्रा, धर्मपाल वर्मा, नरेन्द्रपाल सक्सेना, निश्चय त्रिवेदी, नीरज कश्यप, राकेश वर्मा, सुधीर आदि उपस्थित रहें।

Share This

Click to Subscribe