swadeshi jagran manch logo
News Image

स्वदेशी जागरण मंच ने फूंका डोनाल्ड ट्रंप का पुतला

स्थानीय बस स्टैंड (रेवती) पर स्वदेशी जागरण मंच ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ट्रंप का पुतला दहन कर अमेरिकी नीतियों और उत्पादों का विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी सामानों का बहिष्कार करो, तुर्की बाय काट, और अजरबैजान बाय काट जैसे नारों वाले पोस्टर, बैनर और तख्तियां लहराई। अमेरिका और डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ नारे लगाए गए, जिससे पूरा क्षेत्र गूंज उठा। स्वदेशी जागरण मंच के सदस्यों ने स्थानीय लोगों से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और विदेशी, खासकर अमेरिकी सामानों का पूर्ण बहिष्कार करने की अपील की। मंच के प्रमुख कार्यकर्ता भोला ओझा ने कहा कि भारत सरकार डोनाल्ड ट्रंप की दोहरी नीति से डरने वाली नहीं है।
भारत ने 50 प्रतिशत टैरिफ के जवाब में डाक सहित अन्य व्यापारिक समझौतों को रद्द कर मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने दावा किया कि भारत के पारंपरिक मित्र देशों जैसे रूस, फ्रांस और चीन का समर्थन प्राप्त है, जिसके चलते अमेरिकी टैरिफ का भारत पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा। श्री ओझा ने चेतावनी दी कि इस तरह की धोखेबाजी के लिए अमेरिका को ही आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। मौके पर धनंजय, रमाशंकर, निरंजन, माझील बाबा आदि मौजूद रहे।

Share This

Click to Subscribe